सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Reliance JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022.. JioFiber Diwali ऑफर

दिवाली पर Reliance Jio ने दिया है अपने कस्टमर्स को तोहफा, JioFiber के हर नए कनेक्शन पर अब 6,500 रुपये तक का फायदा मिलेगा ,इस ऑफर का लाभ आप भी ले सकते हैं।  लेकिन कैसे :


रिलायंस के हर नए कनेक्शन पर ग्राहकों को 100 फीसदी वैल्यू बैक मिल सकती है और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी । इतना ही नहीं इसके अलावा नए क्नेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये कीमत का 4K JioFiber सेट-टॉप-बॉक्स फ्री में मिलेगा। 


आइये विस्तार से जानते हैं इस ऑफर के बारे में ;


रिलायंस जियो ने इस दिवाली पर जियो फाइबर ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा किया है जिसके तहत  JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर को जारी किया गया है। इस ऑफर को वैसे तो काफी सीमित समय के लिए जारी किया गया है, लेकिन आप इसका लाभ ले सकते हैं  इस ऑफर में 18 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक जियो फाइबर का नया कनेक्शन लेने वाले इस ऑफर का लाभ ले सकता है। नए कनेक्शन पर हर नए ग्राहक को 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा नए क्नेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये कीमत का 4K JioFiber सेट-टॉप-बॉक्स फ्री मिलेगा। 


अब जानते हैं की इस ऑफर का फायदा लेने के लिए क्या करना होगा। 


इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 599 रुपये या  899 रुपये वाले प्लान का छह महीने का रिचार्ज कराना आवश्यक होगा। उसके बाद ही आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। 


JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022


रिलायंस जियो के नए JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर में जैसा कहा गया है उसके नाम की तरह ही ग्राहकों को डबल फायदा मिलने वाला है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 6,500 रुपये तक का फायदा प्राप्त होगा । इस ऑफर की बात करें तो यह ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर छह महीने के रिचार्ज और 3 महीने के रिचार्ज पर उपलब्ध है। रिलायंस जिओ फाइबर के हर नए कनेक्शन पर ग्राहकों को प्लान के साथ दो और फायदे भी मिलेंगे, 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी आपके सेटअप बॉक्स के साथ । 


599 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं ?


रिलायंस जियो फाइबर के नए कनेक्शन के साथ जो भी ग्राहक 599 रुपये वाला प्लान लेगा उसे छह महीने का रिचार्ज कराना होगा। और उसके बाद ग्राहक को 30Mbps स्पीड से इंटरनेट, 14 से ज्यादा OTT एप्स और 50 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी । इसके साथ ही सभी नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का सभी 3 ब्रांड के कूपन  AJIO, रिलायंस डिजिटल, NetMeds और 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर दिया जायेगा। इसके अलावा 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी वो अलग । यानि आपकी दिवाली स्पेशल हो जाएगी। 


899 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं ? 


रिलायंस जियो फाइबर के  899 रुपये वाला प्लान लेने पर इस ऑफर का लाभ लेने के लिए  ग्राहकों को छह महीने का रिचार्ज कराना अनिवार्य है । जिसके बाद यूजर्स को 100Mbps स्पीड इंटरनेट, 14 से ज्यादा OTT एप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा प्राप्त होगी । और इसके साथ हर ग्राहक को 2,000 रुपये, 1,000 रुपये, और 500rs का क्रमश AJIO, रिलायंस डिजिटल, और NetMeds एवं  3,000 रुपये का IXIGO का वाउचर दिया जायेगा । 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी इस प्लान के साथ मिलेगी। इस तरह आप इस प्लान का  लाभ  दिवाली में ले सकते हैं। 


3 महीने वाला प्लान क्या है ?


15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी की सुविधा को छोड़कर , इस प्लान के साथ ग्राहकों को सारी सुविधा जैसे इंटरनेट स्पीड और एप की सुविधा छह महीने वाले प्लान की तरह दिया जायेगा । इस प्लान में ग्राहकों को 1,000 रुपये, 500 रुपये , 500 रुपये AJIO, रिलायंस डिजिटल, और NetMeds एवं 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर भी दिया जायेगा ।


JioFiber Diwali ऑफर: 6,500 रुपये का बेनिफिट और साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स फ्री


‘JioFiber Double Festival Bonanza’ ऑफर‘JioFiber Double Festival Bonanza’ ऑफर


JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर कंपनी के 599 रुपये और 899 रुपये के दो फाइबर प्लान के साथ दिया जा रहा है। ऑफर के तहत ग्राहकों को इन प्लान्स के साथ 6,500 रुपये के फायदे दिए जाएंगे। ये ऑफर्स सिर्फ नए कनेक्शन के साथ उपलब्ध होंगे और यह ऑफर 18 से 28 अक्टूबर तक वैध रहेगा।


कब तक रहेगी Reliance Jiofiber double Festival bonanza ऑफर की वैलिडिटी ??


Reliance Jiofiber double Festival bonanza offer ऑफर 18 से 28 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा.


इस प्लान के साथ कितने रूपये के वाउचर मिलेंगे ??


रिलायंस जियो ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को 4 अलग-अलग ब्रांड के वाउचर मिलेंगे।


इस प्लान के साथ सेट बॉक्स भी मिलेगा ??


पेश किए गए प्लान के साथ, ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा।


इस प्लान के लिए कितने रूपये देने होंगे ??

1-599 x 6 महीने का प्लान: सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि यह प्लान पहले भी मौजूद था और ऑफर के तहत अब इसमें और ज्यादा फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें ग्राहकों को 30 एमबीपीएस, 14+ ओटीटी ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल की स्पीड मिलती है। इस प्लान के लिए 4,241 रुपये (3,494 रुपये + 647 रुपये जीएसटी) का भुगतान करने पर नए ग्राहकों को 4,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


2-899 x 6 महीने का प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps स्पीड, 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। इस प्लान के लिए 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 जीएसटी) चुकाने पर नए ग्राहकों को 6,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


3-899 x 3 महीने का प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps स्पीड, 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। इस प्लान के लिए 2,697 रुपये (3,182 + 485 जीएसटी) चुकाने पर नए ग्राहकों को 3,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


यदि ग्राहक उपरोक्त में से कोई भी Iio फाइबर प्लान खरीदते हैं, तो उन्हें एक मुफ्त 4K JioFiber सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी कीमत 6,000 रुपये है।



Latest News 

1. WhatsApp goes down, What Meta says about restore service

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हार सफलता का ही एक हिस्सा है Blog By IMRudra

                  हार सफलता का एक हिस्सा है !!! हार सफलता का ही एक हिस्सा है जो इस मूल मंत्र को समझ लेता हो उसे जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। जिंदगी में बहुत सारे ऐसे दौर आते हैं जब आपको सफलता की जगह असफलता मिलती है। असफलता पर अफसोस या दुख जताने की जगह यह जानने की कोशिश करें कि आखिर कमी कहां रह गई क्यूंकि जो लोग सफल होते हैं उन्हें पता होता कि उन्हें कब जीवन में आगे बढ़ना है। वे जीवन में आए मौकों को बिना गवाएं उनके सहारे सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं क्योंकि वे अच्छे से जानते हैं कि जीवन में ऐसे मौके बारबार नहीं आते हैं। कर्म करना और इसका फल प्राप्त होना, दोनों अलग - अलग बातें हैं I क्योंकि जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए मेहनत करना प्रारम्भ करते हैं तो शायद ये आवश्यक नहीं कि इसका परिणाम तुरंत मिल जाए. लेकिन ये अवश्य है कि जब आप किसी खिलाड़ी की तरह निरंतर अभ्यास करते हैं. तो आप धीरे धीरे अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होते हैं. लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण बातों की आवश्यकता होती है. जैसे जीवन में सही समय पर सही...