सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Reliance JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022.. JioFiber Diwali ऑफर

दिवाली पर Reliance Jio ने दिया है अपने कस्टमर्स को तोहफा, JioFiber के हर नए कनेक्शन पर अब 6,500 रुपये तक का फायदा मिलेगा ,इस ऑफर का लाभ आप भी ले सकते हैं।  लेकिन कैसे :


रिलायंस के हर नए कनेक्शन पर ग्राहकों को 100 फीसदी वैल्यू बैक मिल सकती है और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी । इतना ही नहीं इसके अलावा नए क्नेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये कीमत का 4K JioFiber सेट-टॉप-बॉक्स फ्री में मिलेगा। 


आइये विस्तार से जानते हैं इस ऑफर के बारे में ;


रिलायंस जियो ने इस दिवाली पर जियो फाइबर ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा किया है जिसके तहत  JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर को जारी किया गया है। इस ऑफर को वैसे तो काफी सीमित समय के लिए जारी किया गया है, लेकिन आप इसका लाभ ले सकते हैं  इस ऑफर में 18 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक जियो फाइबर का नया कनेक्शन लेने वाले इस ऑफर का लाभ ले सकता है। नए कनेक्शन पर हर नए ग्राहक को 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा नए क्नेक्शन लेने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये कीमत का 4K JioFiber सेट-टॉप-बॉक्स फ्री मिलेगा। 


अब जानते हैं की इस ऑफर का फायदा लेने के लिए क्या करना होगा। 


इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 599 रुपये या  899 रुपये वाले प्लान का छह महीने का रिचार्ज कराना आवश्यक होगा। उसके बाद ही आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। 


JioFiber Double Festival Bonanza Offer 2022


रिलायंस जियो के नए JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर में जैसा कहा गया है उसके नाम की तरह ही ग्राहकों को डबल फायदा मिलने वाला है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 6,500 रुपये तक का फायदा प्राप्त होगा । इस ऑफर की बात करें तो यह ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर छह महीने के रिचार्ज और 3 महीने के रिचार्ज पर उपलब्ध है। रिलायंस जिओ फाइबर के हर नए कनेक्शन पर ग्राहकों को प्लान के साथ दो और फायदे भी मिलेंगे, 100 फीसदी वैल्यू बैक और 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी आपके सेटअप बॉक्स के साथ । 


599 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं ?


रिलायंस जियो फाइबर के नए कनेक्शन के साथ जो भी ग्राहक 599 रुपये वाला प्लान लेगा उसे छह महीने का रिचार्ज कराना होगा। और उसके बाद ग्राहक को 30Mbps स्पीड से इंटरनेट, 14 से ज्यादा OTT एप्स और 50 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी । इसके साथ ही सभी नए ग्राहकों को 1,000 रुपये का सभी 3 ब्रांड के कूपन  AJIO, रिलायंस डिजिटल, NetMeds और 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर दिया जायेगा। इसके अलावा 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी वो अलग । यानि आपकी दिवाली स्पेशल हो जाएगी। 


899 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं ? 


रिलायंस जियो फाइबर के  899 रुपये वाला प्लान लेने पर इस ऑफर का लाभ लेने के लिए  ग्राहकों को छह महीने का रिचार्ज कराना अनिवार्य है । जिसके बाद यूजर्स को 100Mbps स्पीड इंटरनेट, 14 से ज्यादा OTT एप्स और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड चैनल की सुविधा प्राप्त होगी । और इसके साथ हर ग्राहक को 2,000 रुपये, 1,000 रुपये, और 500rs का क्रमश AJIO, रिलायंस डिजिटल, और NetMeds एवं  3,000 रुपये का IXIGO का वाउचर दिया जायेगा । 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी इस प्लान के साथ मिलेगी। इस तरह आप इस प्लान का  लाभ  दिवाली में ले सकते हैं। 


3 महीने वाला प्लान क्या है ?


15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी की सुविधा को छोड़कर , इस प्लान के साथ ग्राहकों को सारी सुविधा जैसे इंटरनेट स्पीड और एप की सुविधा छह महीने वाले प्लान की तरह दिया जायेगा । इस प्लान में ग्राहकों को 1,000 रुपये, 500 रुपये , 500 रुपये AJIO, रिलायंस डिजिटल, और NetMeds एवं 1,500 रुपये का IXIGO का वाउचर भी दिया जायेगा ।


JioFiber Diwali ऑफर: 6,500 रुपये का बेनिफिट और साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स फ्री


‘JioFiber Double Festival Bonanza’ ऑफर‘JioFiber Double Festival Bonanza’ ऑफर


JioFiber Double Festival Bonanza ऑफर कंपनी के 599 रुपये और 899 रुपये के दो फाइबर प्लान के साथ दिया जा रहा है। ऑफर के तहत ग्राहकों को इन प्लान्स के साथ 6,500 रुपये के फायदे दिए जाएंगे। ये ऑफर्स सिर्फ नए कनेक्शन के साथ उपलब्ध होंगे और यह ऑफर 18 से 28 अक्टूबर तक वैध रहेगा।


कब तक रहेगी Reliance Jiofiber double Festival bonanza ऑफर की वैलिडिटी ??


Reliance Jiofiber double Festival bonanza offer ऑफर 18 से 28 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा.


इस प्लान के साथ कितने रूपये के वाउचर मिलेंगे ??


रिलायंस जियो ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को 4 अलग-अलग ब्रांड के वाउचर मिलेंगे।


इस प्लान के साथ सेट बॉक्स भी मिलेगा ??


पेश किए गए प्लान के साथ, ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के 4K JioFiber सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा।


इस प्लान के लिए कितने रूपये देने होंगे ??

1-599 x 6 महीने का प्लान: सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि यह प्लान पहले भी मौजूद था और ऑफर के तहत अब इसमें और ज्यादा फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें ग्राहकों को 30 एमबीपीएस, 14+ ओटीटी ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल की स्पीड मिलती है। इस प्लान के लिए 4,241 रुपये (3,494 रुपये + 647 रुपये जीएसटी) का भुगतान करने पर नए ग्राहकों को 4,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


2-899 x 6 महीने का प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps स्पीड, 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। इस प्लान के लिए 6,365 रुपये (5,394 रुपये + 971 जीएसटी) चुकाने पर नए ग्राहकों को 6,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


3-899 x 3 महीने का प्लान: इसमें ग्राहकों को 100Mbps स्पीड, 14+ OTT ऐप्स और 550+ ऑन-डिमांड चैनल मिलते हैं। इस प्लान के लिए 2,697 रुपये (3,182 + 485 जीएसटी) चुकाने पर नए ग्राहकों को 3,500 रुपये का वाउचर मिलेगा।


यदि ग्राहक उपरोक्त में से कोई भी Iio फाइबर प्लान खरीदते हैं, तो उन्हें एक मुफ्त 4K JioFiber सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी कीमत 6,000 रुपये है।



Latest News 

1. WhatsApp goes down, What Meta says about restore service

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RBI ने Cancel किया बैंक का License, Withdraw Money Early, otherwise You will not be able to Withdraw Your Money after 22 September

  RBI ने रद्द किया बैंक का लाइसेंस, जल्दी से निकल ले, वरना २२ सितम्बर के बाद से नहीं निकाल सकेंगे अपना पैसा. अगर इस बैंक में आपका पैसा है तो जल्दी से निकल ले RBI के मुताबिक, बैंक 22 सितंबर २०२२, को इस बैंक का काम-काज बंद कर देगा. इसके बाद ग्राहक अपने पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे.   रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के बैंकों पर दिशा-निर्देश पालन नहीं करने के चलते समय-समय पर कार्रवाई करते रहता है. कुछ बैंकों के लाइसेंस तक भी कैंसिल किये गए है. देश में एक और को-ऑपरेटिव बैंक बंद होने जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों को पालन नहीं करने की वजह से अगले सप्ताह से पुणे (PUNE) के रुपी सहकारी बैंक (Rupee Co-operative Bank Ltd) पर ताला लग जाएगा. अगर आपका भी अकाउंट इस बैंक में है,  तो जल्द-जल्द से अपनी जमा राशि की निकासी कर लीजिए. RBI ने अगस्त में पुणे स्थित रुपे सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया था. अब 22 सितंबर से इस बैंक की बैंकिंग बंद कर दी जाएंगी.  क्यों रद्द हुआ लाइसेंस ?? RBI के मुताबिक, बैंक 22 सितंबर को अपना काम-काज बंद कर देगा...

निरंतरता लक्ष्य प्राप्ति का प्रथम सूचक है By IMRudra

जो आपके पास है उसके लिए आभारी रहें ; नहीं तो आप और अधिक खत्म हो जायेंगे । यदि जो आप के पास नहीं हैं उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप कभी भी सफल नहीं होंगे। *"निरंतरता लक्ष्य प्राप्ति का प्रथम सूचक है" और यह तभी संभव है जब आप खुद के प्रति ईमानदार हो सकें |* निरंतरता को हमेशा एक समान तरीके से व्यवहार करने या प्रदर्शन करने, या हमेशा एक समान तरीके से रहने की गुणवत्ता के रूप में परिभाषित किया है; मतलब किसी भी कार्य को हमेशा समय पर एक ही तरह से करने की अवस्था या भाव को निरंतरता पूर्वक किया हुआ कार्य कहते हैं । स्थिरता को समान सिद्धांतों के दृढ़ पालन के रूप में संदर्भित किया जाता है। यदि आप अपने जीवन में कुछ भी मूल्यवान और अर्थपूर्ण खोजना चाहते हैं। तो फिर आपको अपने कार्य में निरंतर होने की आवश्यकता है। स्थिरता हमेशा आपके सिद्धांतों, मूल्यों और बेहतरीन व्यवहारों को उन महत्वपूर्ण कार्यों पर लागू करने के लिए संदर्भित करती है जो आपके दीर्घकालिक लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए आवश्यक हैं। दूसरे शब्दों में, हमेशा वही करें जो आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों में हस्तक्षेप करने ...