Rudra is widely recognized for his thought leadership, A First Generation Entrepreneurs has an ideology to win the long road race. Some of these lineaments are Belief, Passion, Networking, Optimism, Startup Capital and Partner (Co-Founder). He is actually the wealth creator and fresh leader. He also coach professionals and leaders in business and personal Life. He believe that finding your excellence is an inside job.
RBI ने Cancel किया बैंक का License, Withdraw Money Early, otherwise You will not be able to Withdraw Your Money after 22 September
RBI ने रद्द किया बैंक का लाइसेंस, जल्दी से निकल ले, वरना २२ सितम्बर के बाद से नहीं निकाल सकेंगे अपना पैसा. अगर इस बैंक में आपका पैसा है तो जल्दी से निकल ले RBI के मुताबिक, बैंक 22 सितंबर २०२२, को इस बैंक का काम-काज बंद कर देगा. इसके बाद ग्राहक अपने पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के बैंकों पर दिशा-निर्देश पालन नहीं करने के चलते समय-समय पर कार्रवाई करते रहता है. कुछ बैंकों के लाइसेंस तक भी कैंसिल किये गए है. देश में एक और को-ऑपरेटिव बैंक बंद होने जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों को पालन नहीं करने की वजह से अगले सप्ताह से पुणे (PUNE) के रुपी सहकारी बैंक (Rupee Co-operative Bank Ltd) पर ताला लग जाएगा. अगर आपका भी अकाउंट इस बैंक में है, तो जल्द-जल्द से अपनी जमा राशि की निकासी कर लीजिए. RBI ने अगस्त में पुणे स्थित रुपे सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया था. अब 22 सितंबर से इस बैंक की बैंकिंग बंद कर दी जाएंगी. क्यों रद्द हुआ लाइसेंस ?? RBI के मुताबिक, बैंक 22 सितंबर को अपना काम-काज बंद कर देगा...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें