सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Asia Cup 2022 का आगाज़ हो चुका है 💥🎇🏆🎉🏆




उपमहाद्वीप के क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2022 का बिगुल बज चुका है। यूएई में 27 अगस्त से मेन राउंड के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। एशिया कप कुल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैंइन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है ए और बी। प्रत्येक ग्रुप में तीन-तीन टीमें हैं। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वीय भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा


Index:-

  • Asia Cup 2022
  • एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें ??
  • IND vs पाक मैच , Asia Cup 2022 ??
  • Gautam Gambhir and Kamran Akmal fight ??
  • Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh की लड़ाई ??
  • MS Dhoni vs Empire बहस ??
  • Asia Cup 2022 Dubai ??



एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है | वैसे एशिया कप का पहला मैच ही विवादित रहा |आज क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिलेगा। आइए आपको इस Blog में बताते हैं कि एशिया कप में अब तक दोनों टीमों के बीच कितने विवाद हुए हैं | और ये भी बताएँगे कि इन विवादों के मुख्य कलाकार कौन थे |

India


एशिया कप जब से हुआ है इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. जबकि पाकिस्तान का हाल तो काफी बुरा रहा है, यहाँ तक कि श्रीलंका से भी बुरा रहा है.


Pakistan

एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. तब से लेकर अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है.

जबकि एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. 

वहीं पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ दो बार एशिया कप का खिताब जीता है.

अगर हम एशिया कप के सभी Format की बात करें तो भारत का प्रदर्शन अव्वल रहा है | भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीत दर्ज की है.

Sri Lanka


इस बार भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला जा रहा है, जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं.

 

एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमें

• अब तक कुल खिताब: 14 


•भारतीय टीम जीती: 7


• श्रीलंका टीम जीती: 5

 

• पाकिस्तान टीम जीती: 2

जैसा हम सब जानते हैं कि दुबई (Dubai ) की जमीन पर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के पहले मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया, जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम ने हिस्सा लिया. वैसे एशिया कप का विवादों से पुराना नाता है | 


एशिया कप 2022 की पहली मैच भी इससे अछूती नहीं रही |एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया. श्रीलंकाई टीम की  बल्लेबाजी के दौरान थर्ड अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया जिसे देख श्रीलंका की टीम सहमत नहीं थी और गुस्से में दिखाई दी. 

 

IND vs पाक मैच, Asia Cup 2022-

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है 27 अगस्त 2022 से यह टूर्नामेंट दुबई में शुरू हुआ है। आज 28 अगस्त Sunday को Asia Cup के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी | भारत पाकिस्तान के मैच का हमेशा से लोगों को इंतजार रहा है | हाई वोल्टेज और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपनी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी, दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है। भारत और पाकिस्तान एक चिरपरिचित प्रतिद्वन्द्वी हैं | 




इनके मैच का हमेशा से ही क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है क्योंकि ना सिर्फ इस मुकाबले में खिलाड़ियों पर दबाव होता है,

बल्कि वह एक दूसरे टीम के खिलाड़ियों पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूकते हैं ।

आज इस आर्टिकल में हम आपको एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान घटी कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें हाथापाई तक की नौबत आ गई थी


Gautam Gambhir and Kamran Akmal fight:

एशिया कप 2010 में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। श्रीलंका में हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने 268 रनों के लक्ष्य दिया था, जिस का पीछा करते हुए तीसरे विकेट के लिए धोनी और गंभीर ने 98 रन बना लिए थे। इसके बाद जब एक गेंद पर गौतम गंभीर के पैर पर लगी,


 एम्पायर ने अपील के बाद not out करार दिया, लेकिन फिर भी कामरान अकमल अपील करते रहे जैसे की गौतम आउट हो गए हैं। 


इसके बाद जब ड्रिंक ब्रेक हुआ तो दोनों के के बीच इस मुद्दे पर बातचीत और हाथापाई हो गई । 

इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गंभीर को शांत कराया ।

  



Shoaib Akhtar and Harbhajan Singh की लड़ाई :

2010 एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का विवाद सबको याद होगा । एशिया कप के फाइनल मैच में जब टीम इंडिया पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो एक समय मैच की स्थिति बराबर पर बनी हुई थी | 


तब हरभजन सिंह खेल रहे थे और उस समय शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे, शोएब अख्तर के 47 ओवर में हरभजन ने 1 सिक्स लगाया और रनों के फासले को कम कर दिया। जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच अपने नाम किया |

 

लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो हरभजन और शोएब अख्तर की बहुत बुरी तरह से बहस हुई थी । जिसका खुलासा शोएब अख्तर ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताया, कि उस रात मैच खतम होने के बाद वह हरभजन सिंह के साथ झगड़ा करने के लिए होटल रूम में उन्हें ढूंढने निकले थे।

 

MS Dhoni vs Empire बहस :

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वैसे तो कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। अपनी इसी आदत की वजह से वह क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान रखते हैं | लेकिन साल 2016 में हुए एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर तब अपना आपा खो दिया था, जब मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को खराब एंपायिरंग के चलते नॉट आउट दे दिया गया |


उस समय भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा गेंदबाजी कर रहे थे |आशीष नेहरा की एक गेंद पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने कैच की अपील की तो उस मैच के ऑन फील्ड एंपायर सरफुदौला इब्रे ने बैट्समैन को नॉटआउट दिया। लेकिन जब इसका रीप्ले दिखाया गया तो ये साफ साफ़ देखा गया कि गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले मंजूर के ग्लब्स में लगी थी। उस मैच में पहली बार कप्तान कूल को इस घटना के बाद मैदान पर अंपायर के साथ तीखी बहस करते देखा गया ।


 FAQ:-

Q:- 1984 में पहली बार हुआ था एशिया कप का आयोजन??

 Ans:- साल 1984 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया था। यानी 38 साल से एशिया कप खेला जा रहा है। यह एशिया कप का 15वां एडिशन है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है

Q:- पहली बार कब और कहां खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?

 Ans:- पहली बार साल 1984 में एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया था। एशिया कप के पहले एडिशन में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था। राउंड रॉबिन के आधार पर भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी और इस आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया था

Q:- आखिरी बार कब खेला गया एशिया कप टूर्नामेंट?

 Ans:- साल 2018 में यूएई में एशिया कप आखिरी बार खेला गया था। इस एडिशन में भारतीय टीम ने टाइटल पर अपना कब्जा किया था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकटों से हराया था। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। मगर इस साल यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Q:- एशिया कप 2022 का क्या है फॉर्मेट?

 Ans:- एशिया कप 2022 में ग्रुप ए और ग्रुप बी है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान

 और बांग्लादेश की टीमें हैं। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। इस राउंड में सभी टीमें राउंड रॉबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। तीन-तीन मैच सुपर-4 में प्रत्येक टीम को खेलने हैं। सुपर-4 राउंड की टॉप 4 टीमें फाइनल में 11 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

Q:- कितनी बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है एशिया कप?

Ans:-साल 2016 में सिर्फ एक बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया था। बांग्लादेश में इसका आयोजन किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था।

Q:- एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान?

Ans:- भारत और पाकिस्तान 1984 से 2018 तक एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुके हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बाकी के 13 मैचों में भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।




Related Link Click Here:-


https://imrudrablogs.blogspot.com/2022/08/your-data-is-not-safe-with-google.html

https://imrudrablogs.blogspot.com/

https://imrudrablogs.blogspot.com/2022/08/your-data-is-not-safe-with-google.html

https://imrudrablogs.blogspot.com/2022/08/how-to-get-increase-traffic-by-social.html

https://imrudrablogs.blogspot.com/2022/08/in-2022-we-will-learn-new-ways-to.html


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हार सफलता का ही एक हिस्सा है Blog By IMRudra

                  हार सफलता का एक हिस्सा है !!! हार सफलता का ही एक हिस्सा है जो इस मूल मंत्र को समझ लेता हो उसे जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। जिंदगी में बहुत सारे ऐसे दौर आते हैं जब आपको सफलता की जगह असफलता मिलती है। असफलता पर अफसोस या दुख जताने की जगह यह जानने की कोशिश करें कि आखिर कमी कहां रह गई क्यूंकि जो लोग सफल होते हैं उन्हें पता होता कि उन्हें कब जीवन में आगे बढ़ना है। वे जीवन में आए मौकों को बिना गवाएं उनके सहारे सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं क्योंकि वे अच्छे से जानते हैं कि जीवन में ऐसे मौके बारबार नहीं आते हैं। कर्म करना और इसका फल प्राप्त होना, दोनों अलग - अलग बातें हैं I क्योंकि जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए मेहनत करना प्रारम्भ करते हैं तो शायद ये आवश्यक नहीं कि इसका परिणाम तुरंत मिल जाए. लेकिन ये अवश्य है कि जब आप किसी खिलाड़ी की तरह निरंतर अभ्यास करते हैं. तो आप धीरे धीरे अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर होते हैं. लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण बातों की आवश्यकता होती है. जैसे जीवन में सही समय पर सही...